MS Dhoni enjoy time with friends in Ranchi, Photo goes Viral | वनइंडिया हिंदी

2019-11-11 36

MS Dhoni enjoy time with friends in Ranchi, Photo goes Viral Mahendra Singh Dhoni is always the same be it on the ground or away from it Dhoni was seen celebrating the birthday of his childhood friend Seemant Lohani at his farmhouse Kailashpati in the outskirts of the town where all his old friends had gathered to make the occasion worth remembering Newly-appointed BCCI President Sourav Ganguly has already made it clear that the decision to retire is Dhoni's personal choice and that he will be having a discussion on it with the 2011 World Cup-winning captain

क्रिकेट से दूर चल रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर क्रिकेट जगत में तमाम तरह की बातें हो रही हैं कुछ लोग कयास लगा रहें कि धोनी संन्यास की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ लोगों को मानना है कि धोनी जल्द ही धमाकेदार वापसी करेंगे..हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में कई मौके ऐसे आए जब टीम इंडिया तक को धोनी की खूब कमी खली..आपको बता दे इस समय धोनी अपने गृह नगर रांची में दोस्तों के साथ समय गुजार रहे हैं..धोनी के फैंस उन्हें मैदान पर बहुत मिस कर रहे हैं और टीम इंडिया भी...धोनी फॉर्म हाउस कैलाशपती में अपने बचपन के दोस्त सीमांत लोहानी का बर्थडे मनाते दिखे..इस अवसर पर धोनी के सभी पुराने दोस्त एकसाथ इकट्ठे हुए..सबने साथ में जमकर मस्ती भी की...बता दे धोनी विश्व कप के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं क्रिकेट के हर फार्मेट से दूर हैं वे लगातार एक के बाद एक सीरीज से अपना नाम वापस लेते दिखे

#MSDhoni #MSDhonifriends #ViralPhoto